Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Sep 2018 · 1 min read

परिचय

मेरा जनम हुआ है इस वतन के वास्ते
मेरा जीना मरना है इस वतन के वास्ते ।
मेरा हबीब वतन है मेरा नसीब वतन,
मेरी शान वतन है और मैं शाने वतन।
हर साँसें पल रही है इस वतन के वास्ते,
मेरा जीना मरना है इस वतन के वास्ते।
वतन मेरी है जिन्दगी जन्नत का ख्वाब है,
हर धडकनों की आशिया हयाते शबाब है ।
वजुदे फ़ना मैं कर दूंगा वतन के वास्ते,
मेरा जीना मरना है इस वतन के वास्ते।
मेरा प्यार वतन है मेरा संसार वतन,
मेरे दिल के तारों का मधुर झंकार वतन।
दर्पण बना है दिल मेरा वतन के वास्ते,
मेरा जीना मरना है इस वतन के वास्ते।
परिचय मेरा यही है हिन्दुस्ताँ की गोद में,
हूं पल रहा मैं आज तक ममता के मोद में।
सौ बार मिट कर आ गया वतन के वास्ते,
मेरा जीना मरना है इस वतन के वास्ते।

Loading...