Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Sep 2018 · 1 min read

पापा मुझे पढने दो

आसमान को छूने दो आगे मुझे बढने दो,
मै आपकी प्यारी बेटी पापा मुझे पढने दो।
भैया भी जाते स्कूल मै भी पढना चाहती हूँ,
नाम रोशन करूंगी आपका पापा मुझे पढने दो।
खिलौनों से खेल खेलकर बोर बहुत हो जाती हूँ,
समय व्यर्थ है होता जाता पापा मुझे पढने दो।
बच्चे सभी पडोस के चिडाते रहते मुझे सदा,
अनपढ मैं रह जाऊँगी पापा मुझे पढने दो।
घर के काम सीखकर करती रहूँगी क्या यही सदा,
बदल रहा है जमाना हर दिन पापा मुझे पढने दो।
पढ लिखकर देश और समाज की सेवा करनी है,
गर्व से सिर ऊँचा होगा आपका पापा मुझे पढने दो।

अशोक छाबडा
09122016

Loading...