Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Aug 2018 · 1 min read

*दोहे*

???????????????

दिनांक : 22-08-2018
दिन : बुधवार

???????????????

⚡️⚡️विषय- सावन⚡️⚡️

?????विधा-दोहा?????

???????????????

(1)
मोहक सावन कर रहा, बरखा की बौछार!
भूलो सारी नफरतें, दिल में भर लो प्यार!!

(2)
सावन का मौसम सदा, होता बड़ा हसीन!
लगती है इस मास में, कुदरत भी रंगीन!!

(3)
सावन में आते यहां, कितने ही त्योहार!
झूमें सब नर नारियां, सजता है संसार!!

(4)
भाईचारा सब रखो, सावन दे संदेश!
कितना फिर सुंदर लगे, मेरा भारत देश!!

(5)
मिलजुल कर सारे रहो, मत करना तकरार!
सावन में होती सदा, खुशियों की भरमार!!

(6)
जीवन जो हमको मिला, ईश्वर की सौगात!
आया सावन मास है, लिए मधुर हर बात!!

(7)
मनवा जाए डोलता, नाचे हर इंसान!
सावन में कांवर करे, भोले का गुणगान!!

धर्मेन्द्र अरोड़ा
“मुसाफ़िर पानीपती”

Loading...