Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Jul 2018 · 1 min read

तन भी सूखा मन भी सूखा,

तन भी सूखा मन भी सूखा,
फिर नेह कलश छलकाओ प्रिय ।
दहक रही हूँ विरह ताप में,
अब और नहीं दहकाओ प्रिय ।
बीत गये हैं कई बरस अब,
किये हुए आलिंगन तुमको-
झड़ी लगा कर सिंचित कर दो,
दामन मेरा महकाओ प्रिय।
-लक्ष्मी सिंह

Loading...