Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jun 2018 · 1 min read

फैशन का दौर

हाय!फैशन का ये दौर देखों,
कलियुग कैसा घनघोर देखों।
कपडों के नाम पर हद बदल गई
फटी जींस फैशन में चल गई।
तन ढकता नही अब ,
फैशन के कपड़ो में।
लड़की जैसे बालों का ,
क्रेज हुआ लड़को में।
फैशन का नशा अब ,
सिर चढ़ बोल रहा हैं।
फैशन के नाम पर ,
हया के परदे खोल रहा हैं।
आँख पर काला चश्मा,
तन पर कपडे हो गए कम।
इस फैशन की दौड़ में ,
सब दौड़ रहे हरदम।
अब तो आबरू भी भूल गए,
इस फैशन के दौर में ।
बड़े बूढ़े और बच्चे भी,
जकड़ गये इस फैशन के दौर में…….

Loading...