Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2018 · 1 min read

बिटिया

मम्मी की मैं जान हूँ,
पापा का अरमान हूँ।
भईया की मैं हूँ गुड़िया,
सबकी आफत की पुड़िया।
दादा-दादी की राजदुलारी,
नाना-नानी की बिटिया प्यारी।
सबका बनता मुझसे जहां,
सबकी लाडो हूँ मैं यहाँ।
आँखों में जो आँसू आये,
घरवालो की नींद उड़ाये।
मेरी हँसी हैं सबसे प्यारी,
माँ की बिटिया सबसे न्यारी।

Loading...