Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 May 2018 · 1 min read

माँ तेरा अहसास

लगता है तुम यहीं कहीं हो
छिपी हमारे पास
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

तुमने ही जन्म दिया मुझको
जब आँख खुली तुमको पाया
पहला स्पर्श तुम्हारा था
तुमसे ही संरक्षण पाया
तेरे आँचल का माँ अब भी
होता है आभास
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

जीवन का पहला पाठ मुझे
तुमने ही तो बतलाया था
ठोकर खाना गिरना उठना
उठकर चलना सिखलाया था
तेरी उँगली हरदम रहती
थी मेरे ही पास
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

खुद आधी रोटी खाती थी
हमको भरपेट खिलाती थी
घर के खर्चों से बचा बचा
सबको कपड़े सिलवाती थी
मेरे वजूद में दिखता है
माँ तेरा विश्वास
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

अब तो अम्मा तुम बस मेरे
सपनों में ही आती हो
बस यादों में ही आकर तुम
अब मुझको बड़ा रुलाती हो
काश स्वप्न सच्चे हो सकते
रहे ह्दय मे आस
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

मुझसे ज्यादा बहू तुम्हारी
याद तुम्हें अब करती है
तुम जैसा ही प्यार आज
अपनी बहुओं को देती है
पदचिन्हों पर चले तुम्हारे
बन बैठी है सास
यदा कदा होता रहता है
माँ तेरा अहसास

श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद

Loading...