Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2018 · 1 min read

जल की मछलियां..फिर भी है बदबू !

हार तो वो गये.
जो खुद को .
गैर समझ बैठे .
??
भक्तों को हराना.
चरित्र से गिरना.
हराम की खाना .
?
जिनकी नियति हो .
वहाँ हर कोई राम.
हर कृष्ण कृपण है.
?
पूज्य है ?
अस्तित्व नकारा जायेगा ?
आधुनिकता में मत्स्य.
पानी में गंधित है.
पानी से धोकर .
खुशबू .????
.
आयेगी सोचकर .
धोया जायेगा ?
.
अस्तित्व ?

Loading...