Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2018 · 1 min read

ताऊ -ताई

कितने प्यारे ताऊ ताई
पापा उनके छोटे भाई

पापा जैसी उनकी चाल
चढ़ी त्योरियां रहती भाल
प्यार मगर करते हैं हमको
खूब खिलाते दूध मलाई
कितने प्यारे…….

पापा उन पर देते जान
ताई को माँ सम सम्मान
बड़े प्यार से पापा कहते
ताई जी को ही भौजाई
कितने प्यारे….

प्यारा होता है परिवार
अगर बड़ों में होता प्यार
रिश्तों की प्यारी दुनिया में
कभी न आने देना खाई
कितने प्यारे….

14-05-2018
डॉ अर्चना गुप्ता

Loading...