Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 May 2018 · 1 min read

क्यों आते है तूफ़ान जिन्दगी में ? आर के रस्तोगी

आये हो जब से तुम मेरी जिन्दगी में
एक तूफ़ान आ गया मेरी जिन्दगी में
लगता है ये मौसम बेईमान हो गया
शायद ये दिल मेरा परेशान हो गया

लगता है ये तूफ़ान आगे बढ़ने लगा
मेरी रातो की नींद को ये चुराने लगा
न दिन में है चैन,न रात को है चैन
कयू करता है,मेरे दिल को ये बैचैन ?

तन मन की सुध खो बैठी हुई हूँ
भूख प्यास अब लगती ही नहीं
सुख चैन सब कुछ खोये बैठी हुई है
अब मेरा मन कही लगता ही नहीं

रूकने का नाम ये लेता ही नहीं
मरने के बाद ही दम लेगा कहीं
शायद ये तूफ़ान नया गुल खिलायेगा
मेरी मौत को ये जल्दी ही बुलायेगा

ये दिल काबू में नहीं शैतान हो गया
मेरे मन का ये अब मेहमान हो गया
ये मेहमान जो जाने का नाम लेता नहीं
ऐसा मेहमान गिन्दगी में कभी देखा नहीं

करी है कोशिश इस तूफ़ान रोकने की
पर ये तूफ़ान रोके से भी रूकता नहीं
कैसे रुके ये अब ये तूफ़ान दिल का
कोई बात मुझे समझ में आती नहीं

क्यों आते है ये तूफ़ान जिन्दगी में ?
ये तूफ़ान आते है, हर जिन्दगी में
ये प्रक्रति का नियम है,ये आते जरुर
सदियों से चला आ रहा है,ये दस्तूर

आर के रस्तोगी
मो 9971006425

Loading...