Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Mar 2018 · 1 min read

"ऐसा लगा"

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा,

मानो मंजिल मिली, मानो मंजिल मिली।

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा 2

मानो ठहरा शमा फिर चलने लगा

तुम्हे देख कर मुझको ऐसा लगा 2।

मानो बुझता दिया फिर जलने लगा ,

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा 2।

मानो गिरता परिंदा फिर उड़ने लगा ,

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा 2।

मानो थमती सांसे फिर चलने लगी ,

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा ।

मानो बारिश की बूंदे ठहरने लगी,

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा 2।

मानो मंजिल मिली मानो मंजिल मिली,

तुम्हे देखकर मुझको ऐसा लगा।

© प्रशान्त तिवारी

Loading...