Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Feb 2018 · 1 min read

जीत आपकी

ईश्वर उनकीं मदद करें न करे
जो उपदेश के प्रवचनों से
रोज नहाते हैं
मदद उनकी जरूर करते है
जो डूबते बच्चों को बचाते है
ईश्वर है या नही
इस सवाल का कोइ अर्थ नही
विवेक है या नही इस का अर्थ है
मिसाले तो परिणामों में खोजी जाती है
कोई काम मिसाल बनने की
इच्छा से शुरू नही होता
ईश्वर, भाग्य समाज स्थितियां
शब्द कोई भी गढ़े
निर्भर करता आप पर
कैसे गुजरते है आप इन शब्दों से
पसीने के मोल को न
समझता हो कोई मजदूर
विवस्थाओ को न समझता
हो कोई मजलूम
कोइ क्रांतकारी न समझता
हो अपना उदेशय तो
नही जा सकता शब्दों के अर्थ में
सौ में 101 जोड़िये
जितना भी मिले उस जिंदगी में
शेष 1 को जोड़ने की कामना
मानवता की सफलता मे बदलना
यही जीत है आपकी
,,,,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,,,,,,,

Loading...