Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Feb 2018 · 1 min read

चलो फ़रियाद करते हैं,

चलो फ़रियाद करते हैं,
ख़ुदा को याद करते हैं ।

सफल हो जाएँ’ मनसूबे,
करम नाबाद करते हैं ।

बहुत शोषण किया तूने,
तुझे बरबाद करते हैं ।

सभी हक़ छीन ही लेंगे,
अभी सिं’हनाद करते हैं ।

नहीं बेबस यहाँ कोई,
चमन आबाद करते हैं ।

दीपक चौबे ‘अंजान’

Loading...