Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jan 2018 · 1 min read

परिचय

#छंद_मुक्त_एक_और_प्रयास

#स्वावृत (परिचय)

दे रहा हूं परिचय अपना,
आप सबके सामने ।
कुछ कहते हैं #राहुल मुझको
कुछ ने कहा #प्रताप
औ’ कुछ ने तो कह दिया #प्रोफेसर
ये है मेरा ताप।
ये तो थी नाम की बातें,
अब कह दूं कुछ काम की बातें ।
शिक्षक हूं मै हिंदी का,
काम है मेरा शिक्षा देना।
बच्चों का हूं बड़ा चहेता,
बाप हो, बेटा या हो पोता।
यह सुनकर -२
कुछ ने कहा कवि है तू ,
कुछ ने कहा #लकी है तू;
कुछ ने तो कह दिया मुझे,
एक पागल की छवि है तू।
:-#प्रताप

Loading...