Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jan 2018 · 1 min read

◆मकरसंक्रांति का त्यौहार◆

मकरसंक्रांति का त्यौहार

◆ तिल में मिली गुड़ तो तिलकुटा बना,,
मकरसंक्रांति पर हर घरऔर मोहल्ले में खीचड़ा बना।

◆ मन खुशियों से भावविभोर नाच उठा,,
कटी पतंग तो बच्चों में हुड़दंगा मचा।

◆ मुफ़लिसों में तिल के लड्डू का वितरण हुआ,,
बच्चा बच्चा दिल से खुश हुआ।

◆जरूरत मन्दों में कपड़ों का वितरण हुआ।
ठिठुरती ठण्ड में तन को सहारा मिला।

◆ त्यौहार से कुछ गरीबो का भला हुआ,,
रोज ही त्यौहार होता कोई भूख से न मरता तड़पता हुआ ।

◆दान दाताओ को उमड़ता सैलाब नजर आता हुआ,,,
करते अधर्म बारहमास दिखता इस दिन धर्म करता हुआ।

गायत्री सोनु जैन मन्दसौर????????

Loading...