Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Dec 2017 · 1 min read

आया नया साल

खुद से आज ,.  वादा करले .
मन में अपनी ,  इरादा भर ले .
खुश रहें , दूजे को खुश रखें .
जीने का ढंग ,    सादा कर ले .

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम कमाल .

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम धमाल।

जश्न मनाएं,    नाचें  , गायें।
मूवी देखें और  पार्टी जाएं।
आता नहीं ऐसे पल बार-बार
यारों के संग हम मौज मनाएं।
ग्रीटिंग्स भेजकर पुछ लें×2
अपनों के,  हालचाल…….

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम कमाल .

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम धमाल।

टेंशन लाईफ ,अब पीछा छोडे़ं
बच्चों संग खेलें ,परिवार जोड़ें.
सेहतमंद रहें अपना ये साल  .
नशाखोरी से ,अब नाता तोड़े .
कैरियर में लाएं अपनें ×2
एक नई उछाल…..

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम कमाल .

आया नया साल …करने खुशहाल.
आया नया साल …करें हम धमाल।

Loading...