Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Dec 2017 · 1 min read

★मैं अबला नही लड़ना जानती हूँ★

मैं अबला नही लड़ना जानती हूँ

★क्या खोया क्या पाया ये बतलाना चाहती हूँ,,
गुजरे वक्त की दास्तान सुनाना चाहती हूँ।।

★माँता पिता की दी सीख से घर बहार चमकाना चाहती हूँ,,
कोई रूठें न मुझे से सबको गले लगाना चाहती हूँ।

★ मुसीबत आये तो लड़ना चाहती हूँ,,
मैं अबला जरूर हूँ, पर घुटनें टेकना हारना नही चाहती हूँ।

★ मुफ़्लिश गरीबी में ख्वाईशो को दबाना चाहती हूं,,
अपनों की हर खुशी में शरीक होना चाहती हूँ।

★ख़ुद के सपनों का कोई ख्याल नही करना चाहती हूँ,,,
बस अपनी मासूम बच्चीयों के सपनो को साकार करना चाहती हूँ।

गायत्री सोनू जैन मंदसौर

Loading...