Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Dec 2017 · 1 min read

★तू सिर्फ मुझे अपना समझ★

तू सिर्फ मुझे अपना समझ

★दूर समझ न पास समझ,,
मैं बस तेरी हूँ, बस तू मुझे अपना समझ।

★सुख समझ न दुख समझ,,
नाजुक वक्त में तू मुझे बस अपना हमदर्द समझ।।

★ दिन समझ न रात समझ,,
बस तू मुझे अपने जीवन का खुशनुमा पल समझ।।

★राह समझ न राही समझ,,
मैं तुझे अपनी मंजिल तक पहुँचा दूँ, तू मुझे अपना सारथी समझ,,।।

★समन्दर समझ न साहिल समझ,,
तू मुझे अपनी ज़िंदगी की नाव की पतवार समझ।

★बेवफा समझ न वफादार समझ,,
तू सोनू को सिर्फ अपना ही दिलदार समझ।।

गायत्री सोनू जैन मंदसौर

Loading...