Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
5 Dec 2017 · 1 min read

लाचार औरत

लाचार औरत

फटे हुए कपड़ों
हालत उसकी खस्ता
शायद वह औरत
जो थी भाग्य की मारी
शायद वह औरत बेचारी
बहुत ही गरीब थी
पति तो उसका शायद
बहुत पहले ही
गुजर चुका था
उसके सहारे के लिए
पाँच बच्चे ओर
विरासत में उसके लिए
एक टूटी झोंपडी
कुछ टूटे-फू टे बर्तन
छोड गया था।
शायद कभी उन दोनों ने भी
अमीर बनने के सपने
आँखों में सजाये होंगे।
मगर भाग्य ही
उनके हाथों से छूट गया।
बच्चों को बचपन में ही
राम हवाले कर गया।
एक गरीब खस्ता हालत
भरे -पूरे परिवार को
ओर गरीब बना गया।
ऊपर से बडी महंगाई
काम के बदले
कम मेहनताई
यही तो शायद उस
औरत को ओर ले डूबा।
तैरने की सोच रही थी
वह विधवा बेचारी
वह तालाब ही गहरा निकला।
उसमें धंसती ओर धंसती
धंसती ही चली गई
उसने ऐसा काम न छोड़ा
अच्छा -बुरा सब किया।
मगर हुआ क्या ?
वही तो हुआ जो आज तक
एक गरीब के साथ होता है आया,
खुद तो धरती से चली गई,
बच्चों को चोर-भिखारी बना दिया।
-0-

Loading...