Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Nov 2017 · 1 min read

अँखियों की भाषा

काश हमें भी समझ में आती
थोड़ी अँखियों की भाषा
हम भी उनसे कह पाते अँखियों से
अपने मन की अभिलाषा
मन की मृगतृष्णा में उलझकर
हम न ऐसे रहते
अपने मन की बाते हम भी
अँखियों से ही कहते
गर उनका दर्द छलकता
अँखियों से पढ़ लेते
खुशियाँ भी जब आती आँखों में
सबसे पहले समझ लेते
लेकिन शायद लिखा नहीं है नसीब में मेरे
अँखियों को पढ़ने की भाषा
काश हमें भी समझ में आती
अँखियों को पढ़ने की भाषा
हम भी उनसे कह पाते
अँखियों से अपने मन की अभिलाषा

Loading...