Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Oct 2017 · 1 min read

करवा चौथ

करवा चौथ व्रत विशेष……

एक चांद, मेरे चांद से , आज क्यों नाराज है ?
जरूर आज उसका, मेरे चांद से कम साज है।
शरमा के छुपा वो काला बादल का दुपट्टा ले,
उसे मेरे चांद के आगे आने में हो रहा लाज है।

ए चांद !तू फलक पर आ, आकर भले छुप जा ।
मेरे चांद को तड़पाकर ,  छुप छुप कर  ना जा।
उसका करवा  व्रत संकल्प पूरा होने दे तो  जरा 
फिर लूंगा तेरी खबर,  तड़पा रहा जो आज है ।
एक चांद, मेरे चांद से……
( मनीभाई की भावनाएं )

Loading...