Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Sep 2017 · 1 min read

अजन्मी चीख

नवरात्री में पूजी जाती है दुर्गा
नारी के नौ रूप में विराजती है दुर्गा
नवरात्री में ही पूजी जाती है कन्या
फिर क्यों कोख में मारी जाती है कन्या
उसका क्या कसूर जो आई कोख में
हमारे कर्मों की सज़ा भुगतती है कन्या
जन्म लेने के लिए माँ,सुख के लिए पत्नी
प्रेम के लिए बहन,पितृत्त्व की पूर्णता के लिए बेटी
फिर क्यों कोख में मसल दी जाती है कन्या
चीत्कार रही है अब धरती इन अजन्मी चीखों से
ना मसलो इन फूलों को बिखर कर भी काम आएंगी अपने जैसे फूलों से तुम्हारा आंगन ही महकाएंगी

Loading...