Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2017 · 1 min read

दिल करता है

(1)

दिल करता है आपसे बार-बार मिलते रहें ,
दिल करता है आपके साथ-साथ चलते रहें,
आप अवश्य ही नेक इंसान हैं,
छोटे नहीं, कुदरती महान हैं………

————————————-
(2)

जो लिखता हूँ दिल से लिखता हूँ,
कभी यूँ ही, कभी प्रसंग से लिखता हूँ I

होंगे हज़ारों ग़म इसकी चिंता नहीं ,
मुस्करा कर उमंग से लिखता हूँ I

Loading...