Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Sep 2017 · 1 min read

नमस्कार मै हिंदी हूँ

नमस्कार
मै हिंदी हूँ
मेरा दिवस के रूप में उत्सव मनाकर सम्मान देने के लिये आपकी आभारी हूँ ??
वैसे मुझे किसी दिवस की आवश्यकता नही
यदि वास्तविक रूप में
मुझे सम्मान देना चाहते हो
तो मुझे
ह्रदय से अपनाकर
अपनी वाणी में
समाहित कर
सदैव के लिए
अपने कंठ और जिह्वा
को समर्पित कर दो
मै सदैव आपकी
भाषा बनकर
आपके कार्य का
भाग बनाकर रहना चाहती हूँ
यही मेरा पारितोषिक होगा
और यही मेरी अभिलाषा का
पूर्ण होना।

आपकी वाणी में मधुरता के रस बिखेरने की अभिलाषी आपकी प्रिय हिंदी ।
???????
मेरे लिये बस इतना

Loading...