Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
16 Sep 2016 · 1 min read

ग़ज़ल/गीतिका

मापनी : १२२२ १२२२ १२२२ काफिया : आना , रदीफ़: है

उमंगों की तरंगे यूँ छुपाना है
विरह में गीत यूँ अब गुन गुनाना है |

ये↓ लहरे तो उठेगी फिर मिटेगी यूँ
दिवाकर को तो↓ उग कर अस्त होना है |

मिरे दिल के सभी धड़कन सुनोगी क्या
किया है प्यार तो उसको निभाना है |

लहर को छोड़ कर अब तेरे↓ नयनों के
प्रणय के सिन्धु में अब डूब जाना है |

मैं कब तक राह में यूँ बैठ कर देखूं
लहर आती है↓ पर तुझ को न आना है |

© कालीपद ‘प्रसाद’

Loading...