Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Aug 2017 · 1 min read

मै नेता हूँ ।

मै नेता हूँ ।
लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट लेता हूँ ।
मै नेता हूँ ।
अपराधी का मै साथी पर कानून बनाता हूँ ।
मै नेता हूँ ।
कितने अधर्म करें दिन रात पर अच्छा भाषण देता हूँ ।
मैं नेता हूँ ।
चुनते हैं मुझको मुखिया सा ,मै चुन चुन कर उनको ठगता हूँ ।
मैं नेता हूँ ।
गुंडे दंगाई अपाधी को संरक्षण , मै ही तो देता हूँ ।
मैं नेता हूँ ।

Loading...