Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Aug 2017 · 1 min read

* जीओ ना तुम जरा जरा *

जब दिल उमंग से हो भरा ,
सब कुछ लागे हरा-भरा ।
जी लो जी भर के आज से ,
जीओ ना तुम जरा जरा ।।

दो दिन का मेला ये संसार ,
क्या लेकर जाना है मेरे यार ।
खुशियों के हैं रस्ते हजार ,
जीना सीख लो जो एक बार ।।

हर मन को प्यार से सींचो तुम ,
ना दर्द किसी को देना तुम ।
जीवन स्वर्ग ज्यों बन जाएगा ,
सबकी दुआएं ले लो तुम ।।

जीवन को यूँ ना करो बेकार
आगे बढ़ दिखाओ चमत्कार ।
खुशियां तुम्हारे कदम चूमेंगी ,
जीना सीख लिया जो इक बार ।।

Loading...