Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Aug 2017 · 1 min read

ममता का परिचय- यूँ एक बसर हुई

यूँ एक बसर हुई
तेरे आने से जिंदगी असर हुई

हमको थी पहले से खबर
पर खबर होने के बाद खबर हुई

महीनो का सफर दर्द मे रहा
दर्द तब मुस्कान हुई

जब आँखे बेकरार हुई
आँखे तब बेकरार हुई

जब तुम नन्ही जान हुई
अब तुमसे मोहब्बत हुई

मोहब्बत इस कदर के हद पार हुई
ओर हद पार हुई

जब तुम्हारी मुस्कान मे छिपी
मेरी भी एक जान हुई

तुम्हे पा लिया है,मेरी जिंदगी अमर हुई

हमे खबर होने के बाद तब जाके खबर हुई

यूँ एक बसर हुई
तेरे आने से जिंदगी असर हुई..

श.र.म.

Loading...