Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jul 2017 · 1 min read

दो सच्चा पैगाम

अनुशासन मे कीजिए,करना है जो काम!
देना जब भी आपको,…दो सच्चा पैगाम! !

करो न ऐसे कृत्य जो , हो जाओ बदनाम !
जीवन के हर मोड पर,…दो सच्चा पैगाम! !

नही जरूरी आपको, मिले मित्र ईनाम!
देना है जब भी मगर ,दो सच्चा पैगाम!!

नही सोचना ये कभी , क्या होगा अंजाम!
चल कर अच्छी राह पर,दो सच्चा पैगाम!!
रमेश शर्मा.

Loading...