Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2017 · 1 min read

एक दर्जी

हाथ में सूई लिए
एक दर्जी
कोशिश कर रहा है
सूई में धागा डालने की,
बहुत कपड़े पड़े हुए है
सीने के लिए,
कुछ अमीरों के
कुछ गरीबों के,
दुल्हन की जोड़ें भी हैं
बेवा की सफेद लिबास भी हैं,
मगर हाथ काँप रहा है
नजर भी कमजोर पड़ गया है,
फिर भी कोशिश कर रहा है
जीवन की अंतिम समय में भी
जिन्दगी से लगातार जूझने की,
कुछ दिन और संसार में
अपनी पहचान बनाए रखने की ।

Loading...