Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jun 2017 · 1 min read

*आँसू*

जब भी आँख से बहते आँसू ।
दिल की व्यथा कहते आँसू ।।
कभी दर्द में बहते आँसू ।
तो कभी ख़ुशी में बहते आँसू ।।

कौन कहता है … ?
कि आँसू में वजन नही होता ।।
जब भी आँख से आँसू गिरता है ।
दिल हल्का हल्का हो जाता है ।।

Loading...