Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2017 · 1 min read

जय हिंद

जिगर में आज भी अपने तिरंगा मुस्कुराता है
भगत सुखराज वो बल्लभ वो गंगा मुस्कुराता है
—–??—-
वो टूटी झोपड़ी में सो सूखी रोटी ही खाकर
जो ‘जन गण मन’ कोसुनकर वोनंगा मुस्कुराता है
——-??—-
बड़े ही शान से कहता हूँ भारत आन है अपनी
फलक पे जिस तरह तारों में चंदा मुस्कुराता है
——??—–

Loading...