Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Jun 2017 · 1 min read

तेरे आने की खबर

यूँ लगा
दी दस्तक
किसी ने दरवाजे पर

खोला दर
तो दिखा आसमां पे
बरसों बाद
मुस्कुराता हुआ चाँद

रातरानी की खुश्बू
भरी हवा
सहला गई
दिल को अंदर तक

कोने पर पड़ा
गुलाबी लिफाफा
फड़फड़ाकर
मुस्कुरा उठा

सतरंगी कागज़ में
लिपटी वो खबर
मन में मेरे
जगा गई
मीठी आस

ये किसका है असर
या है
तेरे आने की खबर

लोधी डॉ. आशा ‘अदिति’
बैतूल

Loading...