Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 May 2017 · 1 min read

तेरे बिन

तेरे बिन
___________

मै यहाँ हूँ
दिल वहाँ है
बिखरा बिखरा सा अपना जहां है
सपनों की इस दौड़ में खोये
अपने गुम जाने कहाँ हैं

तेरी याद
____________

तेरी यादों के गुलदस्ते से
नन्ही कली जो
फूल बन मुस्काई
महका मेरा रोम रोम
हर अंग से
तेरी खुश्बू आई

लोधी डॉ. आशा ‘अदिति’
बैतूल (म.प्र.)

Loading...