Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 May 2017 · 1 min read

रमेशराज की एक हज़ल

बोलै मति हमकूँ ठलुआ,
हमतौ चाकी के गलुआ, जै राधे की।

प्रेम-बाँसुरी बजा रहे हम
हमकूँ कहियो मत कलुआ, जै राधे की।

बूँद-बूँद यूँ दिन-भर टपकें
नैना सरकारी नलुआ, जै राधे की।

साली मुस्का ऐसे बोली
जीजा तुम रहे रहलुआ, जै राधे की।

द्यौरानी भी यार जेठ को
होली पै बोलै ‘ललुआ’, जै राधे की।
+ रमेशराज +

Loading...