Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Apr 2017 · 1 min read

होली

होली ?की आप सबको हार्दिक
बधाई एवं शुभकामनाएं
???????

गाल मेरे वो लाल करता है
रंग डाले गुलाल मलता है
???????
देख के मुँह बिगड़ गया कैसे
आइना भी सवाल करता है
???????
भांग की मस्तियाँ निराली है
देख भाभी को आह भरता है
???????
खुसनुमां हर समां होता है
माह फागुन का मस्त लगता है
???????
खिलखिलाता बसंत का मौसम
नूर ही नूर बस बरसता है
???????
साथ साजन नही है जिसके
ख़ाब दिल में हजार जलता है
???????
रात कटती नही अकेले फिर
मचलता दिल बवाल करता है
???????
आँख दिन-रात राह तकती है
बेकरारी में दिन गुज़रता है
???????
छोड़ देता है साथ साया भी
दिल तनिक भी नही संभलता है
???????
हाल पूछो न हिज़्र की “प्रीतम”
रात ढलती न दिन निकलता है

Loading...