Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Apr 2017 · 1 min read

तू ही तो मुझको प्यारा है

मेरी दुनिया मेरी जन्नत तू ही तो जीवन सारा है|
मेरी हर आरजू तू ही ,तू ही तो मुझको प्यारा है||

मेरा जीवन मेरी धड़कन तू ही मेरा सहारा है|
मेरी हर गुफ्तगु तू ही,तू ही तो मुझको प्यारा है||

मेरी दौलत मेरी सौहरत तू ही तो मेरा यारा है|
मेरी हर चाहते तू ही, तू ही तो मुझको प्यारा है||

मेरा रिश्ता मेरा नाता ,तू ही दो दिल का बंधन है|
मेरे दिल का तू दरिया,तू ही तो मुझको प्यारा है||

ना रूसबा कभी होना तू ही नयनो का तारा है|
तू ही हर आरजू मेरी, तू ही तो मुझको प्यारा है||

Loading...