Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Apr 2017 · 1 min read

बदलाव

पुरुष वर्चंस्व का विरोध करती
फिर भी पुरुष के लिये सजती
नहीं बिठा पायी तालमेल नारी
कथनी करनी में अंतर करती
अच्छा हो छोड़े वह अपने बुने जालों को
मुक्त हो पुरुष अपने अहं के परनालों से
नर और नारी, दोनो कायनात पर भारी
धरती है तो अस्तित्व है गगन का भी
एक दूसरे के बिना जिंदगी रहती अधूरी
समझे दोनों एक दूसरे का महत्व
जब ऐसी ही भावमूमि होगी तैयार
तब आयेगा अवश्य नया बदलाव,
हर परिवार में और समाज में।

Loading...