Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Apr 2017 · 1 min read

शिकायते

वादे ज़िन्दगी भर साथ रहने के,,,,
वो तो पल दो पल ठहरे है!!!

दिए उनके जख्म दीखते नही ,,,,
पर जख्म वो गहरे है!!!!

कैसे सुनाऊ हाल ए दिल ,,,,,
वो दिल के बहरे है!!!!

दरिया सी मोहबत मेरी ,,,,
में किनारा वो लहरे है!!!!

खूबसूरत ना दिल उनके ,,,,
बस खूबसूरत वो चेहरे है!!!!

Loading...