Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2017 · 1 min read

नारी-मन

###नारी-मन

मेरे नारी-मन की अनवरत प्रगति हो ।
कुछ ऐसे ही अविरल मेरी उन्नति हो ।।

हो ये तन मेरा साजन की बाँहों में ।
उनकी छाया बसी रहे निगाहों में ।।
हो नाम उनका मेरी हरेक आहों में ।
मेरे दिन-रात कटे उनकी पनाहों में ।।
कुछ इस तरह मेरे जीवन की गति हो–
मेरे नारी-मन की अनवरत प्रगति हो ।

दो फूल मुस्काए मेरे इस बगिया में ।
हो दूध आँचल में सुकून अँखिया में ।।
मीठे सपने आते रहे मेरी नींदिया में ।
ये जीवन कट जाए मीठी बतिया में ।।
मेरे पिया संग ऐसी मेरी सुमति हो —
मेरे नारी-मन की अनवरत प्रगति हो ।

इस प्रेम-बँधन की यही कहानी हो ।
मेरे साजन राजा और मैं रानी हों ।।
मेल हमारा जैसे दूध और पानी हो ।
खुशियों में डूबी यह ज़िंदगानी हो ।।
हर नारी की जग में यही सुगति हो –
मेरे नारी-मन की अनवरत प्रगति हो ।

मन में मेरे हमेशा श्लील प्रवृत्ति हो ।
बुद्धि में मेरी हरदम परिष्कृति हो ।।
आचरण में हरपल नारी-प्रकृति हो ।
मेरा नारी-मन नारी की शक्ति हो ।।
जग में हरेक नारी की यही सद्गति हो —
मेरे नारी-मन की अनवरत प्रगति हो ।

===============
दिनेश एल० “जैहिंद”
08. 04. 2017

Loading...