Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Apr 2017 · 1 min read

रूप गज़ब है

ख्वाब लिये मै आंखों मे
पहुंचा हूं उन गलियों मे
जहां नाम तेरे की चर्चा है
गलियारों और मयखानों मे ।

रूप गज़ब है यौवन मे
निकले जब तू राहों मे
कत्ल हुए हैं आशिक तेरे
दो चार नही हजारों मे ।

निगाह मिले तो पल भर मे
बस जाये तू तन मन मे
जन्नत तेरे नाम मै कर दूं
गर धड़कन बन तू धड़के दिल मे ।

जान लिये मै हाथों मे
प्यार लिये मै दामन मे
चुरा ले जाउंगा तुझको
मै चन्दा और सितारों मे ।।

राज विग

Loading...