Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
6 Apr 2017 · 1 min read

गुल और भौरे

गुल और भौरे

कलियाँ खिला करती थीं
कभी भौरों के लिए !
अब ये गुल खिलने लगे
यहाँ औरों के लिए ?

रफ्ता-रफ्ता वक्त बदला
बदल गया चाल-चलन ।
मन के अब भाव बदले
बदल गया मेल-मिलन ।।

क्यूँ सूरज निकला सुबह
हम सबों के लिए ?
क्यूँ चाँद छिपा रात में
इन जुगनुओं के लिए ??

क्यूँ गुल खिला है नया
तितलियों के लिए ?
कभी यही खिलता था
मातृभूमियों के लिए !!!

इन गुलों की इच्छा नहीं
जान दें भौरों के लिए !!
ये गुल तो न्योछावर हैं
आज भी वीरों के लिए !!!

===========
दिनेश एल० “जैहिंद”
18. 03. 2017

Loading...