Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Apr 2017 · 1 min read

*. और क्या चाहिए *

महफूज़ दिल के सिवा और क्या चाहिए

दिया दर्देदिल के सिवा और क्या चाहिए

नजरें इश्क से सराबोर और क्या चाहिए

गुफ़्तगू नम- नजरों से और क्या चाहिए

इश्क तुमसे है बेशुमार और क्या चाहिए

मुझसे ना कर इज़हार और क्या चाहिए

ख़ामोश रह कर प्यार और क्या चाहिए

मुहब्बत कर-कर वफ़ा और क्या चाहिए

मरतें सिरत-सूरत-दफ़ा और क्या चाहिए

देखले अक्स अपना ऐसा आईना चाहिए

बेवफ़ा हैं बावफ़ा हैं ऐसा रहनुमा चाहिए

महके स्वांसे खुशबू का अहसास चाहिए

और क्या चाहिए अहसासे-जहां चाहिए

चलती है बादे-नसीम और क्या चाहिए

करले अपने दिल से वफ़ा पहले सनम

गर सनम मुझसा बेवफ़ा-बावफ़ा चाहिए

लोग कहतें हैं मुझको चोर -चितचोर

और क्या चाहिए सनम हमसा चाहिए ?

?मधुप बैरागी

Loading...