Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
29 Mar 2017 · 1 min read

भारतीय नववर्ष अभिनन्दन

यह नया वर्ष मंगलमय हो।
जय हो जय हो जय हो जय हो।
भारतीय विक्रम संवत् यह ;
नया वर्ष मंगलमय हो।।
.
ये नया वर्ष है शुरू हुआ ।
मौसम सब के दिल को है छुआ।।
न ठंडी है न गर्मी की जलन ;
मौसम भी है खुशहाल हुआ।।
.
नूतन संवत्सर नया वर्ष।
चहुँ ओर देश में हुआ हर्ष।
खुशियाँ कण-कण में छाई हैं
सब की उन्नति होवे उत्कर्ष।
.
बहती समीर है मंद-मंद।
हर ह्रदय में बनते आज छंद।
धन से भरपूर ये धरा हुई ;
हर हृदय में छाई नव तरंग ।।

आप सबको भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।

Loading...