Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Mar 2017 · 1 min read

मंगलकारी नवरात्रि

चैत्र मास की वासन्तिक मंगलकारी नवरात्रि
आदिशक्ति माता का पदार्पण ,करें हम आरती
नैवेद्य, अक्षत, रोली, पुष्प-प्रसाद सह
माता को असीम श्रद्धा पुकारती

सुस्वागतम् माता करें हम तेरी आरती

चित्त नव रूप अनूप माता तुम अलौकिक सिद्धदात्री
शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी,चन्द्रघण्टा,कुष्मांडा,
स्कंदमाता,कात्यायनी, तू ही कालरात्रि

सुस्वागतम् माता करें हम तेरी आरती

महागौरी माता तू ही सिद्धदात्री
अष्टभुजी तू परमपिता तू सिंहारूढा तू
असुरसंहारी, ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री

सुस्वागतम् माता करें हम तेरी आरती

त्रिशूल मुंड धारिणी, अमोध फल दायनी
आयु,बल,यश,शक्ति बुद्धि-शुद्धि की धात्री
माता तू उपवास की शक्ति, अर्चना की अनुरक्ति
दें हम असद् की आहुति माता हम तेरे प्रार्थी

सुस्वागतम् माता करें हम तेरी आरती

अष्टभुजी ,आरोग्यकारी दिव्या ,सौम्या
अमृतपद,आदिशक्ति की जागृति
अभयमुद्रा ,वरमुद्रा आह्लाद प्रसाद दात्री

सुस्वागतम् माता करें हम आरती

सुनील पुष्करणा
28/03/2017

Loading...