Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Mar 2017 · 1 min read

तेरी चुप्पियां अब ,काटो की तरह चुभने लगी है ....

तेरी चुप्पिया अब,
काटो की तरह चुभने लगी है।
कुछ दिन से तो ,
मेरे साथ रात भी जगने लगी है।
ये जान गए की,
मिल नहीं पायंगे तुमसे।
लेकिन एक उम्मीद है,
जो जिंदगी के साथ चलने लगी है।
::::: :::::(अवनीश कुमार)
,

Loading...