Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Mar 2017 · 1 min read

ख़ाक में मुझको मिलाने आ गए

जिंदगी भर जह्र पिलाने आ गये
ख़ाक में मुझको मिलाने आ गये

जी रहे थे हम यहाँ ओ.. बेवफ़ा
क्यों हमें फिर से सताने आ गये

दूर हमसे हो गये थे बेवजह
फासले अब क्यों मिटाने आ गये

रात की रंगीनियों में खो गये
दिल मिरा देखो जलाने आ गये

मुश्किलों से हो गया जो सामना
दर खुदा के सर झुकाने आ गये

हो गई तुझसे मुहब्बत है कँवल
आज ये तुझको बताने आ गये

गिरहबंद-
चाँद छूने के बहाने आ गए
हम भी क़िस्मत आज़माने आ गए

Loading...