Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Mar 2017 · 1 min read

मेहनत के फल

गलती करते करते
पहुंचेगा वो उस रस्ते
जहां मिल जायेंगे उसे
कामयाबी के गुलदस्ते ।

डरेगा नही वो
हालात कितने भी हो खस्ते
चढ़ जायेगा वो सीढ़ी
ख्वाबों की हंसते हंसते ।

रोकेगी दुनिया उसे
आगे बढ़ने से फब्तियां कसते
रूकेगा न वो
जमाने की बंदिशो के चलते ।

आशियाना बना ही लेगा वो
दूसरो को देख बसते
दामन मे समेट लेगा
मेहनत के फल बरसते ।।

राज विग

Loading...