Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Mar 2017 · 1 min read

रोटी

“रोटी”
——–
रोटी कि क्या बात करें ?
रोटी तो रोटी होती है |
पतली-पतली गेहूँ की !
मक्के-बाजरे की मोटी है ||
कहीं सिकता !
तंदूर तड़पकर !!
कही तवे पर लोटी है ||
किसी के साथ दाल नहीं !
किसी के साथ बोटी है |
गोल-गोल है…..
कभी तिकोनी !
कभी बड़ी…..
कभी छोटी है ||
कोई भीगी पसीने में !
कोई कमाई खोटी है |
कहीं ओवन में फूल रही !
कहीं अंगारों में ओटी है ||
एक घर में !!!
कीमत नहीं ?
पिचके पेट में टोटी है !!
इस रोटी के रंग अनेक…..
रोटी तो आखिर रोटी है ||

——————————–
डॉ० प्रदीप कुमार “दीप”
============================

Loading...