Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
1 Mar 2017 · 1 min read

जन ----सिसकता हुआ

गजल

212 *4

नोट की मार से जन सिसकता हुआ
जब न रोटी मिले तो बिलखता हुआ

भीड़ में वो सुबह से खड़ा शाम तक
पर न पैसे मिले तो उखड़ता हुआ

बस परेशान होता रहे आम जन
मस्त नेता तभी वो चहकता हुआ

नोट अपने नहीं जो बताये अब तलक
अब बिचारा डरा है सनकता हुआ

खूब दौलत कमाई उसी ने तभी
आज छापा पड़ा तो बिखरता हुआ

Loading...